नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में इस समय आइएएस के 1700 पद खाली हैं। सबसे ज्यादा 216 पद उत्तर प्रदेश में रिक्त हैं। कार्मिक राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को लोक सभा में प्रश्न काल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आइएएस के कुल 6154 के मुकाबले 4377 पद भरे हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार में 128, झारखंड में 100 और पंजाब में 60 पद रिक्त हैं।
भ्रष्टाचार के 600 मामले दर्ज
सीबीआइ ने पिछले साल भ्रष्टाचार के 600 मामले दर्ज किए हैं। नारायणसामी ने लोक सभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच एजेंसी ने पिछले तीन साल में 1459 मामलों में सरकारी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों से अनुमति मांगी है। इन मामलों में ढाई हजार से ज्यादा सरकारी अधिकारी शामिल हैं।
रिश्वत लेने वालों के साथ-साथ रिश्वत देने वालों के खिलाफ भी सीबीआइ कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन साल में ऐसे 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
आत्महत्या एवं आपसी हत्या का शिकार हुए 1426 सैन्यकर्मी रक्षा मंत्री एके एंटनी ने एक लिखित जवाब में राज्य सभा को बताया कि पिछले 12 साल में आत्महत्या और साथियों की गोली का शिकार बनने वाले सैन्यकर्मियों की संख्या 1426 रही। थल सेना ने इन घटनाओं में सबसे ज्यादा 1150 कर्मी खोए। इस साल अब तक 27 कर्मी शिकार हुए हैं। उन्होंने मानसिक तनाव, व्यक्तिगत और वित्तीय समस्याओं को इन घटनाओं की वजह बताया।
No comments:
Post a Comment