बिहार में अब चारों ओर शांति है। छिट-पुट घटनाएं होनी आम बात है, लेकिन बड़े अपराध काफी हद तक कम हुए हैं। इसके पीछे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का योगदान सराहनीय है, लेकिन उनके अपराधमुक्त बिहार के पहल में पुलिस प्रशासन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
बिहार में प्रशासनिक पदाधिकारियों की नई खेप बहुत ही जबर्दस्त काम कर रही है। पटना के सिटी एसपी रहे और वर्तमान में अररिया के एसपी शिवदीप लांडे हों, या पटना की पूर्व सिटी एसपी और वर्तमान में कटिहार एसपी किम हों। इनके अलावा रोहतास एसपी मनु महाराज, जमुई एसपी उपेंद्र कुमार और पटना एसपी जयंत कांत भी हैं। इन लोगों ने अपनी दबंगई से अपराधियों पर खूब नकेल कसा। इन पांचों के अलावा भी कई और पदाधिकारी हैं, जिन्होंने अपराधियों के मंसूबे को ध्वस्त किया। तस्वीरों में देखिए इनकी दबंगई और जानिए इनसे जुड़ी और बातें...
किम- पटना की सिटी एसपी रही किम ने भी खूब दबंगई दिखाई और अपराधियों पर नकेल कसने से पिछे नहीं रहीं।
किम ने एक महिला को चांटा भी जड़ दिया था, जिससे वे सुर्खियों में रहीं। बाद में किम का ट्रांसफर कटिहार कर दिया गया।
शिवदीप लांडे- मूल रुप से महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे जब पटना के सिटी एसपी थे, तब लड़कियां इनकी दीवानी हुआ करती थीं।
शिवदीप की दबंगई से बिहार के बाहुबली भी खौफजदा हो गए। बाद में पटना से उनका ट्रांसफर अररिया हो गया। लोगों ने उनके ट्रांसफर का विरोध भी किया।
मनु महाराज- बिहार के नक्सल प्रभावित जिले रोहतास के एसपी हैं मनु महाराज। इन्होंने कई नक्सलियों को सरेंडर करवाया, वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी भी खूब हुई।
मनु महाराज मूल रुप से हिमाचल के रहने वाले हैं। रोहतास जिले में अवैध खनन के खिलाफ भी इन्होंने खूब काम किया।
उपेंद्र कुमार- उपेंद्र पटना के ट्रैफिक एसपी थे। बाद में उनका ट्रांसफर जमुई कर दिया गया।
जमुई में सीआरपीएफ के साथ मिलकर नक्सलियों के साथ खूब लोहा ले रहे हैं।
जयंत कांत- सिटी एसपी रही किम की जगह पटना का नया एसपी जयंतकांत को बनाया गया।
जयंत ने आने के साथ ही राजधानी पटना में अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की, लेकिन अपराध में कोई खास कमी नहीं आई।
No comments:
Post a Comment