सासाराम। रोहतास जिला के करवंदिया पत्थर खनन क्षेत्र में एक बार फिर पत्थर माफियाओं के ऊपर प्रशासन का कहर टूटा है। मंगलवार की सुबह आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग पटना से आये अधिकारियों के साथ एसपी मनु महाराज व डीएफओ एस चन्द्रशेखर ने एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में एक हजार से ज्यादा जवानों को लगाया गया, जिन्होंने अवैध खनन में लगे तीन दर्जन ट्रैक्टरों, आधा दर्जन जेसीबी मशीनें, कम्प्रेशर मशीने सहित अन्य उपकरण मौके से जब्त किया।
पुलिस दल ने इस अभियान में पुलिस बल के एक जवान को भी अवैध खनन के आरोप में धर दबोचा, जिसका नाम नरेन्द्र कुमार बताया गया है। एसपी मनु महाराज ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा था, जिसको लेकर प्रशासन ने छापेमारी की योजना बनाई। इस योजना में छापेमार दल ने अवैध वाहनों के अलावे बड़े पैमाने पर विस्फोटकों को भी बरामद किया है।
इसके लिए आर्थिक अपराध अनुसंधान के एसपी अशोक कुमार, डीएसपी अनिल कुमार, डीएफ ओ एस चन्द्रशेखर और सासाराम डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जिसमे सासाराम नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार, ग्रामीण थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आदि को शामिल किया गया। इस टीम ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस दल पर हुई पत्थरबाजी
सासाराम ग्रामीण थाना क्षेत्र के करवंदिया स्थित पत्थर खदानों में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर लौट रहे पुलिस दल के ऊपर पत्थर माफियाओं के दल ने पत्थरबाजी करते हुए हमला बोल दिया। मंगलवार की शाम घटी इस घटना में पांच पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद छोड़ दिया गया। एसपी मनु महाराज ने बताया कि पत्थरबाजी करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अवैध खनन के खिलाफ मुहिम में माफियाओं से लोहा लेने जाते एसपी मनु महाराज।
सासाराम ग्रामीण थाना क्षेत्र के करवंदिया स्थित पत्थर खदानों में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर लौट रहे पुलिस दल के ऊपर पत्थर माफियाओं के दल ने पत्थरबाजी करते हुए हमला बोल दिया। मंगलवार की शाम घटी इस घटना में पांच पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद छोड़ दिया गया। एसपी मनु महाराज ने बताया कि पत्थरबाजी करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस छापेमारी के लिए आर्थिक अपराध अनुसंधान के एसपी अशोक कुमार, डीएसपी अनिल कुमार, डीएफ ओ एस चन्द्रशेखर और सासाराम डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जिसमे सासाराम नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार, ग्रामीण थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आदि को शामिल किया गया। इस टीम ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment