Sunday 30 December 2012

Q & A

प्रोटीन निर्माण का सक्रिय स्थल है?
राइबोसोम 

किस सिख गुरु का सर औरंगज़ेब के आदेश पर चांदनी चौक पर काट दिया गया था?
गुरु तेग बहादुर सिंह 

स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई?
1923

श्वसन मापन यन्त्र क्या कहलाता है?
रेस्पिरोमीटर 

भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे कहते हैं?
रजा राममोहन राय 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
एनी बेसेन्ट 


Sunday 23 December 2012

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,


सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।

करता नहीं क्यों दुसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल मैं है ।

रहबर राहे मौहब्बत रह न जाना राह में
लज्जत-ऐ-सेहरा नवर्दी दूरिये-मंजिल में है ।

यों खड़ा मौकतल में कातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है ।

ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।

खींच कर लाई है सब को कत्ल होने की उम्मींद,
आशिकों का जमघट आज कूंचे-ऐ-कातिल में है ।

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।

Sunday 16 December 2012

Carrrier in Public Administration

Hi, after a M.A in Public Administration, you can look at jobs in the government sector in the Administrative fields. This would be through the UPSC examination in the different civil services in India. Also if you are interested in teaching, then college teaching would be a good option for you. In the private sector, you may choose some options in the administrative sections of companies. So depending on your interests and career aspirations, you may choose any of these jobs. You can put up your resume on websites like naukri.com for the private sector jobs. For the other two you will have to apply to universities and UPSC directly.all the best.
_____________________________________________________________________________
Hi,

With Globalization & a revolution in Information Technology public servants, and academics, all are facing challenges of updated knowledge about Public Administration. This has given rise to a huge requirement for specialized field of Public Administration. The eligibility for MPA in most of the good Institutes is graduation from any stream with 50% aggregate marks. Some institutes may also ask for particular entrance Exam or aggregate percentage in Graduation.

Career openings in India in public administration are predominantly in the Government and Public Sectors. However, the non government sector is also not untouched in the sectors like Banking Finance etc.

The premiere Institutes in India for MPA are Jamia Milia Islamia University, Annamalai University, Dr. B.R. Ambedkar Open University, Madurai Kamaraj University, IGNOU, IIMs, XLRI, S.P.Jain, Surat University, & ICFAI. 

For more information please check the link below:
http://tinyurl.com/2fdmexs

Hope this resolves your query. Feel free to put up more queries. In case your query is resolved please close this question by choosing it as a best answer or pressing the thumbs up icon.

Thanks,
Pooja
________________________________________________________________________________

Public Administration Careers

According to the Bureau of Labor Statistics, state and local governments employed approximately 8,000,000 people in 2006. Seven out of ten of these workers were employed in local governments.  Jobs in public administration made up more than half of all state and local government jobs. New public administration jobs in state and local governments will be created in response to increasing consumer demand for health services, protective services, and social services.
While public administration jobs in state and local government are expected to increase, jobs in public administration support services are increasingly being outsourced. Outsourcing of these public administration jobs does not necessarily mean that the overall number of such employment opportunities will decrease, however, because unlike private sector outsourcing, the outsourcing of public administration jobs is often handled by domestic companies that specialize in support services. For the time being, public administration job rates are expected to hold steady.
What Do People in Public Administration Jobs Do?
Jobs in public administration encompass a wide range of interests and abilities and can provide a great deal of personal and professional satisfaction. The “three E’s” of public administration are economy, efficiency, and equity. People in public administration jobs analyze information, oversee expenditures, draft and implement governmental and public policy, manage people and resources, conduct safety inspections, investigate suspected criminal activity, serve as consultants, and in general act as stewards of the public interest.
People with jobs in public administration deal with critical issues such as helping organizations meet the ever-changing needs of the general population while at the same time attempting to avoid tax increases, implementing information technologies that better connect citizens and their governmental representatives, and improving responses to natural disasters.
Specific public administration job titles include Alcohol, Tobacco and Firearms (ATF) Inspector, Auditor, City Manager, Consumer Safety Inspector, County Manager, Criminal Investigator, Customs Inspector, Industrial Relations Specialist, Internal Security Inspector, Labor Management Relations Specialist, Mediator, Private Investigator, and Systems Analyst.
Public Administration Consulting
One of the fastest-growing sources of public administration jobs in recent years has been the consulting field.  People who work as public administration jobs consultants analyze an organization’s operations, make recommendations for increasing efficiency and achieving goals, obtain sources of funding, and assist in developing policy. Consultants work on both short- and long-term projects.
The Foreign Service
Foreign Service Officers promote peace and support prosperity by advancing US interests throughout the world. Foreign Service Officers are installed at more than 250 international consulates, embassies and other diplomatic missions.
Civil Service
The US Department of State provides public administration job opportunities in seven categories: Business Management /Finance/ Economics/Accounting; Engineering; Foreign Affairs and International Policy and Operations; Human Resources/Information Technology/Legal; International and Domestic Security; Office Support Professionals; and Senior Executive Service.
Public Administration Internships
Internships can be an excellent means of entering the public administration job field. Internships provide invaluable experience, networking and learning opportunities. Internships are available at the State Department, the Department of Transportation, the Department of Housing and Urban Development, and non-governmental organizations (NGOs) such as the Children’s Defense Fund. Many other public administration job internships are available; the Office of Personnel Management and the Fellows Program provide resources to help people find internships that will lead them to jobs in public administration.
Where Do People in Public Administration Jobs Work?
People with jobs in public administration work for local and state governments, the federal government, educational institutions, the private sector, nonprofit organizations and non-governmental organizations (NGOs). Jobs in public administration are performed both in the United States and abroad. For people who like to travel, public administration jobs in the foreign service are particularly attractive.
Among the many governmental agencies offering opportunities for public administration careers are:
  • the Environmental Protection Agency (EPA),
  • the Equal Employment Opportunity Commission (EEOC),
  • the Federal Deposit Insurance Corporation (FDIC),
  • the Federal Emergency Management Agency (FEMA),
  • the National Aeronautics and Space Administration (NASA),
  • the Nuclear Regulatory Commission (NRC),
  • the Securities and Exchange Commission (SEC),
  • the Small Business Administration (SBA), and
  • the US Postal Service (USPS).
The Partnership for Public Service and American University’s Institute for the Study of Public Policy Implementation (ISPPI) publishes an annual ranking of the best places to find jobs in public administration. The list for 2009 includes the Nuclear Regulatory Commission, the Government Accountability Office, the National Aeronautics and Space Administration, the Intelligence Community, the Department of State, the Environmental Protection Agency, the Department of Justice, the General Services Administration, the Social Security Administration, and the Department of Commerce.
The Iraq Transition Assistance Office
The Iraq Transition Assistance Office (ITAO) was established in 2007 to organize the US reconstruction operation in Iraq. Its mission is to support the rights of the Iraqi people to govern themselves, protect their country, and re-establish their economy.

Public Administration Jobs in Afghanistan
Provincial Reconstruction Teams (PRTs) are civil-military units deployed throughout Afghanistan to support and enhance the national government by helping to improve security and assist with reconstruction and economic development efforts. PRTs are a key component of the United States’ plan to offer assistance, training, and diplomatic support to Afghanistan and neighboring countries.
Educational Requirements for Public Administration Jobs
Public administration jobs generally require a master’s degree in Public Administration/ A master’s in Public Policy and Administration is also available. A bachelor’s or master’s degree in public administration will prepare candidates for a leadership or managerial position in federal, state or local government, as well as in non-profit and private organizations.
Obtaining an entry-level public administration job in state or local government agencies generally requires two years of graduate study in urban and regional planning or equivalent work experience, in addition to undergraduate degree. Earning a postgraduate degree is an excellent way to get started in public administration careers.
Bachelor’s in Public Administration
Earning a bachelor’s degree in public administration (BPA) helps prepare prospective candidates for entry-level jobs in public administration. In addition, successful completion of the bachelor’s degree will lay an excellent foundation for continued study in pursuit of public administration jobs. The BPA should be considered the minimum requirement for successful entry into a public administration job.
Master’s in Public Administration
The master’s of public administration (MPA), like the master’s of business administration (MBA) in its field, is widely recognized as the industry standard credential for those seeking public administration careers. Unlike the MBA, the MPA focuses more on ethics and sociological components than focusing solely on profit. Areas of concentration within the MPA include public affairs, public policy, policy analysis, international affairs, constitutional issues, administrative law, governance ethics, and political science.
MPA coursework is intended to help students acquire the necessary knowledge base and critical thinking skills required for public administration jobs. People in public administration jobs need to be able to develop short- and long-term plans and forecasts, devise and implement policy, and manage both people and programs. MPA coursework helps prepare students for public administration careers by exposing them to a wide range of economic, legal, political and social issues within the context of the field.
__________________________________________________________________
Government Jobs in Public Administration Sector
In the present world, every government is made to face some challenges like rapidly changing job market, threats of terrorism, technological changes, political and social upheavals, economic competition across national borders and globalization. These challenges can be met by the government only with the help of skilled personnel, who are the heart of performance. Public administration includes finance and public administration, public policy & administration and human resource management.
With the efficient use of knowledge and skill people in the public administration sector of any nation carries out reforms, promote innovations and offer the best possible services to the Government. A job in public administration sector is crucial for any organization and the role of people in this sector is indispensable. Therefore, government organizations are look for efficient personnel for public administration sector.
Public administration sector jobs in Government organization:
As mentioned earlier, public administration is a crucial sector in any country and as far as India is concerned, Government is conducting Civil Services Examinations for appointing candidates to the following positions:
• District administrators
• Foreign service offices
• Police offices
• Audit and revenue officers in
o Governance
o Law & Order
Educational qualification required for entering the Public Administration sector of the Government:
The basic qualification required for taking up a career in government public administration sector is that candidates must have completed their master’s degree in public administration or Master of Business Administration degree.
Candidates seeking for careers in public administration sector in government undertakings, will have to join the All India Service Cadres of IDAS, IFS, IPS, IAS by getting through the Civil Service examination conducted by the Union Public Service Commission.
What is the expected salary in Government Public Administration Sector?
In All India Civil Service Cadres, candidates at normally appointed in junior scale selection grade at the beginning of their career and these candidates can initially draw a salary of Rs. 30000 per month. When then gain experience, they will be able to get a pay of Rs.80000 at the senior grade scale.
Scope in Public Administration Sector:
Like a normal MBA degree, a candidate with specialization in public policy and public administration can focus on administration, finance and organizational governance. With this specialization, candidates can find a number of job opportunities in federal, state and local government in the sector of public administration. Candidates with an urge towards public administration can practice for UPSC training and different private institutions and government institutions are offering training for candidates to take part in this examination.


Read more here: http://entrance-exam.net/government-jobs-in-public-administration-sector/#ixzz2FCZ33fhC

____________________________________________________________________
Significance of Public Administration
Public administration carries a hell lot importance in this present era. May it be any country ort part of the world, if it has democracy, the need of Public Administration is quite essential? This is probably because, in democracy, everyone has a right to say his or her point of view and that is what differentiates him or her from the rest of the mass. So, there are chances that the point of view may or may not match the opinion of the crowd, and that is the point where Public administration comes in to play.
The main advantage or significance of Public administration is that it allows settlement of many matters without voiding the law and democracy of the country. Moving a crowd is quite tough, and that is the reason that public administration is more in demands. Dealing with a crowd is always a tough situation and one needs to be very much aware of the possible measures and ways in which they can be controlled. Even in the process of controlling or dealing with the public, it should be properly kept in mind that they should be snatched away from any of their rights. This is what is taught under the courses of Public administration.
Implementing new law for the benefit of public is very much needed. Binding them under law and order and keeping them strict with it definitely proves to be beneficial, but also one should be very much careful that the law should not void them from their rights and this is best taught under the courses of Public administration.


Read more here: http://entrance-exam.net/significance-of-public-administration/#ixzz2FCZq9CMs

____________________________________________________________
Master of Public administration
Public administration is one of the most impact and influencing subjects to be studied. Public administration includes those spheres under it which proves to be extremely beneficial for the society as well as the administration. Seeing its importance, so many courses of various levels are being offered.
Master in Public administration is a master level course, that includes detailed and in depth study of a management of people. Under this course, the candidates are taught the ways to deal with public and mass of people abiding by the rules of the democracy. The course is extensively effective and helps in a great deal in solving out major issues. The candidates went under this course have a special ability to deal with people depending upon the situations. The situations are to be dealt abiding by the laws and rules and that is what is taught under this course.
One needs to be a graduate and should have a bachelor level degree in order to be eligible for this course of Master in Public administrations. The bachelor level degree should be of a well recognised institute or university of India.
Course Outlook:
The course duration of Master in Public administration is generally of 2 years. These 2 years are further divided in 2 parts of 1 year each. After every one year, an examination is conducted in order to decide the promotion of the candidates to the next level.
Job Prospects:
There are plenty of jobs in the market for these degree holders. They are widely recruited by the organizations of the government in order to administrate people.
Best Place to Pursue:
University of Delhi
University of Poona
Bombay University


Read more here: http://entrance-exam.net/master-of-public-administration/#ixzz2FCaAVPUd

_______________________________________________________________


Thursday 6 December 2012

MOLE

Did You Know?

A mole can dig a tunnel 300 feet long in just one night.

Oldest language in India

Which south Indian
language is considered to
be the oldest?


Tamil

DAMs of India

* In which River Hirakud dam (longest dam in India) is situated ?
Answer: Mahanadi (Odisha) 

* In which River Bhakranangal dam (largest dam in India) is situated ?
Answer: Sutlej (Himachal Pradesh) 


* In which River Tehri Dam (highest dam in India) is situated ?
Answer: Bhagirathi River (Uttarakhand)
*
In which River Nagarjunasagar Dam is situated ?
Answer: Krishna River
‎1. Which is the first Muslim Dynasty in India ?
Answer: Slave Dynasty
2. Which Dynasty is also called as ' Ilbari Dynasty ' , ' Yamini Dynasty ' or ' Mamluk Dynasty ' ?
Answer: Slave Dynasty
3. When did the Slave Dynasty founded ?

Answer: AD 1206
4. Who is the founder of Slave Dynasty ?
Answer: Qutub-ud-din Aibak
5. Who is known as Lakh Baksh ?
Answer: Qutub-ud-din Aibak
6. Who started the construction of Qutab Minar ?
Answer: Qutub-ud-din Aibak
7. Who completed the construction of Qutab Minar ?
Answer: Iltumish
8. Who is the first and only Muslim woman ruled Delhi ?
Answer: Razia Sultana (Daughterof Iltumish )
9. Who is considered as founder of second Ilbari Dynasty ?
Answer: Balban
10. Who is known as ' Shadow of God ' ?
Answer: Balban
11. Who is the last Slave ruler ?
Answer: Kayumars

Tughlaq

‎1. Who is the founder of Tughlaq Dynasty ?
Answer: Ghiyasuddin Tughlaq
2. Which Tughlaq Ruler is known as 'wisest fool' ?
Answer: Mohammad-bin-Tughlaq
3. Who called Mohammad-bin-Tughlaq as 'an ill starred idealist' ?

Answer: Iban Batuta
4. Who built the monument Tughlaqabad Fort in Delhi ?
Answer: Ghiyasuddin Tughlaq
5. Who was the Tughlaq Dynasty Ruler when Iban Batuta (an African traveler) visited India ?
Answer: Mohammad-bin-Tughlaq
6. Who introduced 'Jaziya' (a tax on non-Muslims) ?
Answer: Firuz-sha-Tughlaq
7. Which Tughlaq ruler banned Music ?
Answer: Giyasuddin Tughlaq
8. Who was the last ruler of Tughlaq Dynasty ?
Answer: Muhammad Shah Tughlaq

Longest Rivers

‎1. Which is the Longest River of Asia ?
Answer: Yangtze (china)

2. Which is the Longest River of Africa ?
Answer: Nile


3. Which is the Longest River of Europe ?
Answer: Volga

4. Which is the Longest River of Australia ?
Answer: Murray

5. Which is the Longest River of South America ? Answer: Amazon

6. Which is the Longest River of North America ? Answer: Missouri-Missisipi

7. Which is the Longest River of Russia ?
Answer: Ob (siberia)

8. Which is the Longest River of Sri Lanka ?
Answer: Mahaweli Ganga

Friday 30 November 2012


10+18+10=38
9+18+11=38
5+18+15=38
13+18+?=38
ANSWER IS 7
13+18+7=38......



10+10=20
9+11=20
5+15=20
13+?=20
ANSWER IS 7
13+7=20.............


2+3*5=10
8+4*8=96
7+2*7=63
6+5*6=66
9+5*9=126
 

8+7)+(9-2)=(15+7)-4 =18
(5+7)+(8-3) =(12+5)-4=13
(1+2)+(6-1)=(3+5)-4=4
(6+2)+(3-1)=(8+2)-4=6 Ans..

http://samanyagyan4us.blogspot.in/

http://samanyagyan4us.blogspot.in/

how many triangles in the pic ??

how many triangles in the pic ??

Thursday 29 November 2012

अक्षम आईएएस-आईपीएस की 15 साल में छुट्टी!!!


पटना। अखिल भारतीय सेवा के अक्षम अफसरों से केंद्र सरकार ने सख्ती से निपटने का मन बनाया है। इन्हें 15 साल में ही रिटायर करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए अखिल भारतीय सेवा अधिनियम में संशोधन की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार इस सिलसिले में सभी प्रदेशों की राय ले रही है।
बिहार के मुख्य सचिव को इस आशय का पत्र प्राप्त हुआ है। विषय पर दो सप्ताह में बिहार सरकार को अपनी राय देनी है। अगर दो सप्ताह में जवाब नहीं दिया गया, तो प्रस्ताव के प्रति राज्य सरकार को सहमत मान लिया जाएगा।
अक्षम अफसरों, जिनमें आईएएस, आईपीएस, आईआरएस एवं आईएफएस अधिकारी शामिल हैं, की छंटनी करने का मकसद व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाना है। व्यवस्था में बदलाव से नाकाबिल अधिकारी के लिए 60 साल की उम्र तक नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा। उसे 15 साल में ही सेवानिवृत कर दिया जाएगा। उसे अन्य अवकाशप्राप्त अफसरों की भांति पेंशन एवं सेवांत लाभ की सुविधाएं दी जाएंगी।
वर्तमान में जो कानून है, उसके तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को किसी प्रकार के आपराधिक मामले या सेंट्रल विजिलेंस कमीशन द्वारा दंडित किए जाने पर अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति [कंपलसरी रिटायरमेंट] दी जाती है या उन्हें बर्खास्त किया जाता है।

अपडेशन से मिलेगी सफलता


आइएएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट निकल चुका है। इसमें सफल स्टूडेंट्स को अब मुख्य परीक्षा से गुजरना पडेगा। मुख्य परीक्षा अक्टूबर में संभावित है और इसके लिए आपने विषय पहले ही चुन लिए होंगे। अक्सर देखा जाता है कि समान योग्यता होने के बावजूद स्टूडेंट्स की रुचि और क्षमता काफी अलग होती है। यही कारण है कि आइएएस में सभी स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए काफी वैकल्पिक विषय होते हैं, जिनमें से अभ्यर्थी अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप कोई भी विषय चुनने के लिए स्वतंत्र रहते हैं। आइएएस की मुख्य परीक्षा में इकोनॉमिक्स विषय वे स्टूडेंट्स ही चुनते हैं, जो पहले से पढे होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में इन दिनों वैकल्पिक विषय के रूप में इकोनॉमिक्स काफी स्टूडेंट्स ले रहे हैं और वे मुख्य परीक्षा में भी इसे रखते हैं। यदि आपने भी इकोनॉमिक्स विषय लिया है, तो इसकी तैयारी के लिए एक अलग स्ट्रेटेजी बनाएं। अगर इस विषय की पॉपुलरिटी की बात करें, तो अर्थशास्त्र से ग्रेजुएट की डिग्री लेने वाले स्टूडेंट्स के अलावा, मैनेजमेंट बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स का भी यह पसंदीदा ऑप्शनल विषय है। मुख्य परीक्षा में यह स्कोरिंग विषय भी माना जाता है। इसके अलावा जीएस में भी काफी प्रश्न इकोनॉमिक्स से आते हैं। यही कारण है कि इकोनॉमिक्स का क्रेज सिविल सेवा की परीक्षा में बढता ही जा रहा है।
जानें सिलेबस
इकोनॉमिक्स के सिलेबस को दो भागों में बांटा जा सकता है। पहले भाग में थ्योरी ऑफ इकोनॉमिक्स है। इसके अंतर्गत माइक्रो इकोनॉमिक्स, मनी, बैंकिंग एंड पब्लिक फाइनेंस, इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट और इकोनॉमिक स्टैटिस्टिक्स शामिल हैं। दूसरे सेक्शन में भारतीय अर्थव्यवस्था, जिसके अंतर्गत भारत की आर्थिक नीति, विश्व की अर्थव्यवस्था का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आदि हैं। इसके अलावा लैंड सिस्टम, कॉमर्शियलाइजेशन और एग्रीकल्चर, न्यू इकोनॉमिक रिफॉर्म आदि से काफी संख्या में प्रश्न पूछे जाते हैं।
हाउ टु प्रिपेयर
मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए प्रारंभिक परीक्षा की अपेक्षा एक अलग रणनीति बनाने की जरूरत होती है। विशेषज्ञों के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए आदर्श स्थिति यह है कि आप सिलेबस के अनुरूप संपूर्ण तैयारी करें। मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए समय काफी कम बचा है और पढने के लिए काफी विषय रहते हैं। इस कारण इस समय व्यावहारिक यह है कि आप सेलेक्टिव अप्रोच अपनाएं। आप सबसे पहले उन्हें कंप्लीट करने की कोशिश करें, जिनसे अधिक संख्या में प्रश्न आते हैं। बेहतर होगा कि आप कुछ महत्वपूर्ण चैप्टर के प्रत्येक भाग को अच्छी तरह से पढें। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी बढ जाएगा और आपकी तैयारी अच्छी हो जाएगी। इस तरह की रणनीति तभी कारगर हो सकती है, जब आप एक बार सिलेबस का गहन अध्ययन कर चुके हों। यह एक ऐसा विषय है, जिसमें रोज कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं। इसमें बेहतर करने के लिए जरूरी है कि रोजमर्रा के आर्थिक बदलाव से अपडेट रहें और उसी के अनुरूप अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें। अर्थशास्त्र के इंडियन इकोनॉमिक्स सेक्शन में लेटेस्ट इकोनॉमिक सर्वे, बजट में प्रोविजन्स, आरबीआई की मॉनिटरी, क्रेडिट पॉलिसी, सरकार की नई आर्थिक नीति, ग्लोबल इकोनॉमिक के बदलते परिदृश्य आदि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि आप सभी तरह के प्रश्नों पर ध्यान दें। आपके लिए बेहतर होगा कि आप बदलते ट्रेंड से अवगत रहें। इसके लिए पिछले वर्षो के प्रश्नों को देखें और और उसी के अनुरूप तैयारी करें, तो बेहतर मा‌र्क्स ला सकते हैं। तैयारी के दौरान फैक्ट्स का रिवाइज करना जरूरी होता है। आजकल विभिन्न देशों के संबंध भी इकोनॉमिक बेस्ड हो गए हैं। इस कारण इस विषय में बेहतर करने के लिए विश्लेषण क्षमता का ज्ञान जरूरी है। क्योंकि कुछ प्रश्न इसी को आधार बनाकर पूछे जाते हैं। इस तरह के प्रश्नों का विश्लेषणात्मक अध्ययन नहीं करने से सही उत्तर देने में परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही, विश्व की अर्थव्यवस्था में आए प्रमुख बदलाव का भी विश्लेषण करने की क्षमता विकसित करें। अगर इस तरह की रणनीति बनाकर तैयारी करते हैं, तो आप इस विषय में अच्छे मा‌र्क्स लाने में अवश्य सफल होंगे।

फाइनल टच देने का समय


29 अक्टूबर से शुरू होने वाली सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा के लिए अब पढने का समय अधिक नहीं है। शेष समय का सदुपयोग अभ्यर्थियों को सफलता दिला सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, परीक्षा की तैयारी पिरामिड संरचना पर आधारित होती है। इसमें शुरुआती दौर की तैयारी तो संपूर्ण सिलेबस कवरेज से होती है, किंतु परीक्षा का समय जैसे-जैसे नजदीक आता है, वैसे-वैसे पिरामिड के शीर्ष की भांति तैयारी भी सिलेबस के कोर एरिया पर केंद्रित हो जाती है।
स्ट्रेटेजी है महत्वपूर्ण
किसी भी परीक्षा में स्ट्रेटेजी का महत्वपूर्ण रोल होता है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मानना है कि यह समय स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इस कारण किसी बाहरी दबाव में न आकर अपनी योग्यता और तैयारी के अनुरूप योजना बनाना कारगर होता है। योजना बनाते समय आप यह देखें कि किस विषय की परीक्षा कब है और उसकी तैयारी के लिए आपको कितने दिनों का समय मिलता है। सिविल सेवा की परीक्षा में कुछ वैकल्पिक विषयों में काफी गैप मिल जाते हैं। यदि आपको भी इस तरह के गैप मिलते हैं, तो आप वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए बीच का समय रिजर्व रख सकते हैं। इन बचे हुए समय का सदुपयोग आप अन्य अनिवार्य विषयों की तैयारी में लगाएंगे, तो आप समय का सही उपयोग करने में सफल होंगे और अन्य स्टूडेंट्स की अपेक्षा फायदे में भी रहेंगे। यद्यपि तैयारी के दौरान इन मैरिट सूची निर्धारित करने वाले विषयों पर ज्यादा समय दिया जाना चाहिए, किंतु क्वालीफाइंग विषयों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
सिर्फ रिवीजन है जरूरी
अभ्यर्थियों को पूर्व में अपनी रुचि तथा पकड के हिसाब से चयनित टॉपिक पर एकत्रित किए गए पाठ्य सामग्री/मैटेरियल्स के मुख्य बिंदुओं का बार-बार रिवीजन करना चाहिए। अभ्यर्थियों को शेष बचे समय में तीन-चार निबंध लिखकर अभ्यास करना चाहिए। यदि निबंध में क्रमबद्धता, मौलिकता एवं कंटेंट संबंधी समस्या है, तो उसे समय रहते दूर करने का अभ्यास कर सकते हैं। सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र का सिलेबस पूरी तरह ट्रेडिशनल है।
सभी प्रश्नों पर दें समान समय
परीक्षा भवन में उत्तर लिखते समय सभी प्रश्रनें पर एक समान समय देने का पूरा प्रयास करें। ऐसा न हो कि अपने पसंदीदा प्रश्रनें पर आप एक घंटे से ज्यादा का समय दे दें। इससे आखिरी दो प्रश्रनें के जवाब लिखने के लिए आपके पास समय ही नहीं बचेगा। इससे बचने के लिए पहले ही समय तय कर लें कि प्रत्येक प्रश्न पर करीब 35 मिनट का समय (खासकर वैकल्पिक विषयों के प्रश्रन्पत्रों में) देना है, क्योंकि सामान्यतया इनमें तीन घंटे में पांच प्रश्रनें के उत्तर देने होते हैं। चूंकि सामान्य अध्ययन के पेपर में प्रश्रन् ज्यादा होते हैं, इसलिए वहां भी शुद्धता और गति का ख्याल रखना जरूरी होता है।
प्रश्नों को देखें, तब उत्तर दें
परीक्षा भवन में पेपर मिलने के बाद उत्तर लिखना न आरंभ कर दें। सबसे पहले सभी प्रश्रनें पर नजर डालें और उनका विश्लेषण करें। यह देखें कि किन-किन प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छी तरह से आते हैं। ऐसे प्रश्रनें को पहले से तय कर लें। इसमें भी जो प्रश्रन् आपका सबसे पसंदीदा हो, सबसे पहले उसका उत्तर लिखना आरंभ करें। इसके बाद प्राथमिकता के हिसाब से उत्तर लिखें। उत्तर लिखते समय प्रश्न के सभी पहलुओं का ध्यान रखें, क्योंकि अगर कोई भी पहलू छूट गया, तो आपका उत्तर अधूरा माना जाएगा और आपको इस पर पूरे उत्तर नहीं मिलेंगे। बेहतर होगा कि उत्तर लिखने से पहले ही इसका एक खाका अपने दिमाग में या फिर रफ पेपर पर बना लें, जिसमें बिंदुओं के रूप में उन बातों को लिख लें, जिन्हें अपने उत्तर में शामिल करना है।

जब डीजीपी मुख्यमंत्री के पैरों के सामने लेट सकते हैं...


लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों को आईएएस अधिकारियों के सामने झुकने पर मजबूर किया जाता है। गलती न होने पर भी उन्हें ही अकड़ न दिखाने को कहा जाता है।
पुलिस कप्तान को नसीहत भी दी जाती है कि जब प्रदेश के डीजीपी मुख्यमंत्री के पैरों के सामने लेट सकते हैं तो उन्हें डीएम के सामने झुकने में क्या समस्या है? यह आरोप सिद्धार्थनगर के हटाए गए पुलिस कप्तान मोहित गुप्ता के हैं, जो उन्होंने 26 जनवरी को डीजीपी अतुल को भेजे गए पत्र में लगाए थे।
इस पत्र में उन्होंने बस्ती प्रकरण में अपनी गलती न होने का जिक्र करते हुए लिखा है कि बस्ती के हटाए गए कमीश्नर अनुराग श्रीवास्तव व सिद्धार्थनगर की पूर्व डीएम सुश्री चैत्रा वी पुलिस अफसरों के प्रति नकारात्मक सोच रखते हैं। 26 जनवरी को बस्ती के मंडलायुक्त ने चुनाव समीक्षा संबंधी एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में अनुराग श्रीवास्तव ने सिद्धार्थनगर के निर्वाचन व्यवस्थापन प्लान बनाने में देरी होने की वजह पूछी, पर उनका जवाब सुनते ही वह भड़क गए। कहा कि तुम्हारी इतनी मजाल कि डीएम के बुलाने पर गए नहीं और तुम अपने को समझते क्या हो, डीएम तुम्हारी बॉस है। सिद्धार्थनगर की डीएम सुश्री चैत्रा वी ने कई बार उनके साथ नियम विरुद्ध आचरण किया। जिले में थानाध्यक्षों की तैनाती संबंधी प्रस्तावों पर अपरंपरागत आपत्तियां लगाई। जिसके बारे में प्रमुख सचिव गृह को उन्होंने अवगत कराया था। अनुराग श्रीवास्तव द्वारा शासन में मोहित की शिकायत करने का जिक्र भी पत्र में किया गया है।
मोहित के अनुसार मंडलायुक्त ने शासन में मेरी शिकायत की थी कि मैंने उन्हें काल-ऑन नहीं किया। इस मामले में मैं उनसे मिला और उनसे माफी मांगी। इस मुलाकात में उन्होंने मुझसे कहा कि डीएम सिद्धार्थनगर का स्वभाव ठीक नहीं है, वह जिला स्तरीय सभी अफसरों से लड़ चुकी हैं। आपके और डीएम के बीच में जो समस्याएं हैं उनके लिए प्रमुख रूप से डीएम जिम्मेदार हैं परंतु आपको अकड़ नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि झुकना तो पुलिस अधिकारियों को ही पड़ता है।
यह भी कहा कि जब वह विशेष सचिव मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने तत्कालीन डीजीपी को मुख्यमंत्री के पैरों में पड़ा देखा है। जब डीजीपी एक महिला मुख्यमंत्री के पैरों में लेट सकता है तो आपको डीएम के सामने झुकने में क्या समस्या है।
सरकारी प्रवक्ता से इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि दो सदस्यीय समिति मामले की जांच कर रही है। ऐसे में उक्त पत्र पर अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा।
अनुराग व मोहित
से पूछताछ की
लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। बस्ती प्रकरण की जांच के लिए बनी दो सदस्यीय समिति ने मंगलवार को बस्ती के हटाए गए कमिश्नर अनुराग श्रीवास्तव तथा सिद्धार्थनगर के पूर्व एसपी मोहित गुप्ता का पक्ष जाना। सूत्रों के अनुसार समिति के सदस्य औद्योगिक विकास आयुक्त वीएन गर्ग और डीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन अरूण कुमार गुप्ता इस मामले में अब सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर के अधिकारियों से लिए गए बयान का मिलान कर अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे। समिति को सरकार ने बस्ती प्रकरण पर बुधवार तक रिपोर्ट देने का समय दिया है। तय समय में अपनी रिपोर्ट देने के लिए गत सोमवार को समिति के दोनों सदस्यों ने बस्ती जाकर गत 26 जनवरी को अनुराग श्रीवास्तव की बैठक में मौजूद रहे कई अधिकारियों के बयान लिए थे।

पीएम के हस्तक्षेप से नेत्रहीन बना आईएएस


Blind candidate now IAS officer
नारनौल [देवेंद्र यादव]। 'कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो'- शायर दुष्यंत की इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खेड़ी गांव निवासी नेत्रहीन अजीत कुमार ने। उन्होंने चार साल की लंबी लड़ाई के बाद आईएएस अफसर के पद पर चयनित होकर मुकाम हासिल कर लिया है।
उन्हें यह उपलब्धि प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप पर मिली है। अब अजीत देश के दूसरे नेत्रहीन आईएएस बन गए हैं। इससे पहले पंचकूला निवासी सुखसोहित सिंह ने नेत्रहीन आईएएस बनने का गौरव हासिल किया था।
अपने कठिन समय को जागरण के साथ साझा करते हुए अजीत ने बताया कि वर्ष 2008 में उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 791 सफल परीक्षार्थियों में उनका 208वां रैंक था। इतनी अच्छा रैंक आने के बाद भी उन्हें आइएएस के बजाय आइआरपीएस [भारतीय रेलवे सेवा] दिया गया था। इसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया। यह सब उनके नेत्रहीन होने के कारण किया गया। अजीत ने बताया कि अपने हक को पाने के लिए उन्हाेंने कैट [सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल] की शरण ली। कैट ने 8 अक्टूबर, 2010 को उनके हक में फैसला सुनाया। कैट ने निर्देश दिया कि उन्हें आठ सप्ताह में आइएएस का रैंक दिया जाए। फिर भी उन्हें आईएएस के पद के लिए नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया।
उन्हाेंने हार नहीं मानी और सांसद वृंदा करात के सहयोग से 29 नवंबर, 2011 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले। प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप से उन्हें 16 जनवरी, 2012 को आईएएस अफसर के रूप में नियुक्ति मिली है। 14 फरवरी को नियुक्ति पत्र देकर 20 फरवरी तक मंसूरी में हाजिर होने की सूचना दी गई है। उन्होंने फोन पर बताया कि वह मंसूरी पहुंच गए हैं और 19 फरवरी को हाजिर होकर प्रशिक्षण शुरू कर देंगे।

वरिष्ठ अधिकारी और जज मेरी मौत के जिम्मेदार


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आइपीएस अफसर राहुल शर्मा का सुसाइड नोट मिल गया है। इसमें शर्मा ने अपने आत्मघाती कदम के लिए वरिष्ठ अधिकारी और हाई कोर्ट के एक जज को जिम्मेदार ठहराया है। बिलासपुर के एसपी 37 वर्षीय शर्मा ने सोमवार को यहां ऑफीसर्स मेस के टॉयलेट में अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।
बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक [आइजी] जीपी सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि ऑफीसर्स मेस के उस कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें शर्मा ठहरे थे। इंग्लिश में लिखे इस नोट में कहा गया है, 'अपने वरिष्ठ अधिकारी की दखलंदाजी और हाई कोर्ट के एक जज की वजह से मैं इस जिंदगी से थक गया हूं। दोनों ने मेरा जीना हराम कर दिया है। अपमान और कलंक से आजिज आकर मैं मौत को गले लगा रहा हूं।' शर्मा ने इसमें अपनी पत्नी से माफी मांगी है और भाई से माता-पिता का खयाल रखने को कहा है।
कुरुक्षेत्र [हरियाणा] के रहने वाले राहुल शर्मा के पिता राजकुमार ने समूचे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है। शुरुआती जांच में शर्मा की आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई गई थी। शर्मा की पत्नी गायत्री बिलासपुर में ही रेलवे में डिप्टी जनरल मैनेजर [कामर्शियल] के पद पर तैनात हैं।
दो महीने पहले ही बिलासपुर के एसपी बने शर्मा को अभी सरकारी आवास नहीं मिला था और वह पत्नी के रेलवे वाले आवास में ही रह रहे थे। रविवार रात वह अचानक अपना सामान लेकर ऑफीसर्स मेस में शिफ्ट हो गए थे, जहां सोमवार दोपहर उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया था।

आईएएस ने सामूहिक आयोजन में की शादी


अहमदाबाद, [शत्रुघ्न शर्मा]। शादी-विवाह में तड़क-भड़क और दिखावे की संस्कृति को ठेंगा दिखा गुजरात कैडर के एक आईएएस अफसर ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी कर युवाओं के लिए नया आदर्श पेश किया है।
साबरकाठा जिले की खेड़ब्रम्हा तहसील के निवासी विजय खराड़ी आदिवासी समुदाय डूंगरी गरासिया से आते हैं। गत वर्ष जब वह आईएएस में चयनित हुए तो उनके समाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विजय इस समुदाय के पहले आईएएस हैं। विजय वर्तमान में मध्य गुजरात के नर्मदा जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। गत दिनों जब डूंगरी गरासिया समुदाय के उपाध्यक्ष बीएम खाणमा व अन्य ने उन्हें समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया तो उन्होंने खुद भी समारोह में ही शादी की इच्छा जताई। पिता और परिजन सहमत नहीं थे, लेकिन विजय ने उन्हें मना लिया। विजय का कहना है कि सामूहिक विवाह में शादी करके धन की बर्बादी को रोका जा सकता है। इससे बचे धन का इस्तेमाल समाज में शिक्षा-जागरूकता के लिए किया जाए तो कायापलट हो सकता है।
विजय मंगलवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में पड़ोसी गाव भिलोड़ा की सीमा के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए। इस समारोह में विजय और सीमा समेत 34 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। जीआईडीसी के दक्षिण गुजरात के विभागीय प्रबंधक टी के पाडोर, विधायक अनिल जोशीयारा, पूर्व विधायक रमीला बारा आदि बाराती बने।

आखिरकार.. झुकी सरकार


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आईएएस-आईपीएस विवाद प्रकरण पर आक्रामक हुए आईपीएस एसोसिएशन का सरकार पर दबाव असर कर गया। प्रदेश सरकार ने सोमवार को आईपीएस अफसरों की कई लंबित मांगों को मान लिया। अब थानाध्यक्ष की नियुक्ति में जिला अधिकारी की लिखित अनुमति लेना बाध्यकारी नहीं होगा, लेकिन नियुक्ति जिला अधिकारी के मशविरा पर ही की जाएगी। सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है आईपीएस के प्रोन्नति के मामलों में तेजी लाई जाएगी।
बीते बुधवार को बस्ती में मंडलायुक्त के एसपी सिद्धार्थनगर के पद पर रहे मोहित गुप्ता को अपमानित करने पर आईपीएस एसोसिएशन के तेवर को देखते हुए सोमवार को मुख्य सचिव ने अपने कार्यालय में बैठक की। इसमें सुरक्षा सलाहकार करमवीर सिंह के साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारी भी थे। बैठक के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि अब पुलिस मैन्युअल के अनुरूप ही थानाध्यक्षों की तैनाती की जाएगी।
थानाध्यक्षों की तैनाती में जिला अधिकारी की लिखित अनुमति लेना बाध्यकारी नहीं होगा। वरिष्ठता सूची के आधार पर पुलिस कप्तान थानाध्यक्षों की तैनाती जिला अधिकारी से विमर्श के बाद करेंगे। यदि दोनों की सहमति न हुई तो रेंज आईजी या डीआइजी थानाध्यक्षों की तैनाती करेंगे।
यह व्यवस्था पहले थी लेकिन वर्ष 2008 में राज्य सरकार ने परिवर्तन करते हुए जिला अधिकारी से लिखित अनुमति को बाध्यकारी बना दिया था। एसोसिएशन की एक अन्य मांग प्रदेश में आईजी जोन व्यवस्था बहाल करने की थी। मुख्य सचिव ने कहा कि अभी चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में मांग पर अभी कोई आश्वासन देना संभव नहीं है। चुनाव बाद इस मामले में विचार किया जाएगा। आईपीएस संवर्ग की रिक्तियों और प्रोन्नति के प्रकरणों में तेजी लाई जाएगी।
आईपीएस एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि सरकार से वार्ता के बाद पदाधिकारी संतुष्ट हैं। प्रकरण को अब खत्म मान लिया गया है। उन्होंने कहा मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि बस्ती में मंडलायुक्त के एसपी को अपमानित किए जाने के मामले में गठित जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद जल्द कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि बीते गुरुवार को बस्ती के मंडलायुक्त रहे अनुराग श्रीवास्तव ने सिद्धार्थनगर के एसपी रहे मोहित गुप्ता को अपशब्द कहते हुए एक बैठक से बाहर निकाल दिया। इस पर आईपीएस एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। आयोग ने सिद्धार्थनगर की जिला अधिकारी बी चैत्रा व एसपी मोहित गुप्ता को हटा दिया लेकिन अनुराग श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज 2004 से 2007 बैच के दो दर्जन से अधिक अफसरों ने रविवार को आईपीएस एसंोसिएशन के सचिव को इस्तीफा भेज दिया था। इस दबाव के कारण अनुराग श्रीवास्तव हटा दिए गए।
जांच टीम पहुंची बस्ती, आयोग पहुंचे मोहित गुप्ता
-प्रकरण की जांच के लिए गठित जांच समिति सोमवार को बस्ती पहुंच गई। टीम ने सिद्धार्थनगर व संत कबीरनगर के डीएम-एसपी से इस मामले की जानकारी ली। सिद्धार्थनगर की पूर्व डीएम वी चैत्रा और एसपी मोहित गुप्ता का भी बयान दर्ज किया गया।
मोहित गुप्ता ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा से भी मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार इस बीच बस्ती के आयुक्त पद से हटाए गए अनुराग सिन्हा ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

Wednesday 28 November 2012

आईएएस प्री परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन

UPSC Civil Services (Prelim) Exam: Download e-Admit Card

इलाहाबाद। संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस परीक्षा के प्रवेश पत्र गुरुवार को ऑनलाइन कर दिए हैं। साथ ही अस्वीकृत किए गए आवेदन पत्रों से संबंधित विवरण को कारण सहित ऑनलाइन किया गया है। 20 मई को देशभर में एक साथ होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट यूपीएससी.जीओवी.इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को उनके ईमेल पर भी परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी देने की व्यवस्था की है। हालांकि इस बार केवल ई-प्रवेश पत्र ही जारी करने की घोषणा की है। डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि यदि अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं लगी है या स्पष्ट नहीं है तो परीक्षा केंद्र पर पहचान का प्रमाण पत्र लेकर ही जाएं। इसके अलावा प्रवेश पत्र के दो प्रिंटआउट सहित दो फोटोग्राफ लाना होगा। किसी प्रकार की विसंगति की स्थिति में अभ्यर्थियों को पांच मई तक आयोग को ईमेल के माध्यम से अवगत कराना होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा में केवल काला बाल प्वाइंट पेन का प्रयोग करने की सलाह दी है। पूर्व में एसबी पेंसिल का प्रयोग करने को कहा गया था, जिसे बाद में बदल दिया गया।

आइएएस के 1700 पद खाली

Over 1700 posts for IAS lying vacant

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में इस समय आइएएस के 1700 पद खाली हैं। सबसे ज्यादा 216 पद उत्तर प्रदेश में रिक्त हैं। कार्मिक राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को लोक सभा में प्रश्न काल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आइएएस के कुल 6154 के मुकाबले 4377 पद भरे हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार में 128, झारखंड में 100 और पंजाब में 60 पद रिक्त हैं।
भ्रष्टाचार के 600 मामले दर्ज
सीबीआइ ने पिछले साल भ्रष्टाचार के 600 मामले दर्ज किए हैं। नारायणसामी ने लोक सभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच एजेंसी ने पिछले तीन साल में 1459 मामलों में सरकारी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों से अनुमति मांगी है। इन मामलों में ढाई हजार से ज्यादा सरकारी अधिकारी शामिल हैं।
रिश्वत लेने वालों के साथ-साथ रिश्वत देने वालों के खिलाफ भी सीबीआइ कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन साल में ऐसे 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
आत्महत्या एवं आपसी हत्या का शिकार हुए 1426 सैन्यकर्मी रक्षा मंत्री एके एंटनी ने एक लिखित जवाब में राज्य सभा को बताया कि पिछले 12 साल में आत्महत्या और साथियों की गोली का शिकार बनने वाले सैन्यकर्मियों की संख्या 1426 रही। थल सेना ने इन घटनाओं में सबसे ज्यादा 1150 कर्मी खोए। इस साल अब तक 27 कर्मी शिकार हुए हैं। उन्होंने मानसिक तनाव, व्यक्तिगत और वित्तीय समस्याओं को इन घटनाओं की वजह बताया।

शेना बनीं आईएएस टॉपर

womens wins in ias exams

नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में लगातार दूसरे साल महिला उम्मीदवारों ने पहले दो स्थान पर कब्जा जमाकर फिर अपनी धाक जमाई है। बदले पैटर्न पर हुई इस बार की परीक्षा के नतीजों में देश की विविधता का अनोखा संगम देखने को मिला। शीर्ष 25 स्थान हासिल करने वाली अभ्यर्थी 16 राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित नतीजों के मुताबिक एम्स से एमबीबीएस शेना अग्रवाल ने आइएएस परीक्षा टॉप की है। यह उनका तीसरा प्रयास था। हरियाणा के यमुनानगर की शेना ने 12वीं पास करते ही कहा था, आइएएस बनूंगी। वर्ष 2009 में शेना संघ लोक सेवा आयोग [यूपीएससी] की परीक्षा में शामिल हुई। उसका आइआरएस [इंडियन रेवेन्यू सर्विस] के लिए चयन हुआ। गत पांच माह से शेना नागपुर में आइआरएस अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही है, लेकिन उसे और बुलंदियों को छूना था।
मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से सामाजिक उद्यम में स्नातकोत्तर रुक्मिणी रियाड़ ने पहले ही प्रयास में दूसरी रैंक हासिल की। आइआइटी दिल्ली से एमटेक प्रिंस धवन तीसरे स्थान पर रहे। वह भी पहली कोशिश में कामयाब रहे। टॉप 25 में ज्यादातर उम्मीदवार एम्स, आइआइएम और आइआइटी के पूर्व छात्र हैं। एक ने लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है और 12 ऐसे हैं जो पहले ही सिविल सेवा के लिए चुने जा चुके थे, लेकिन आइएएस पाने के लिए उन्होंने इस बार फिर परीक्षा दी थी।
सबसे अहम बात यह रही कि नतीजे अखिल भारतीय तस्वीर पेश करते हैं। आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तराखंड के स्थायी निवासी उम्मीदवारों ने टॉप 25 में जगह बनाई है। इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि में भी पर्याप्त विविधता झलकती है। शीर्ष 25 के भावी सिविल सेवक शिक्षक, उद्यमी, निम्न मध्यम वर्ग, सैनिक, डॉक्टर, वकील और सिविल सेवकों के परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुसार कुल 1001 रिक्तियों के मुकाबले 910 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया। दरअसल, आरक्षित श्रेणी के 91 अभ्यर्थियों ने सामान्य कोटे में जगह बनाई है। सफल उम्मीदवारों में 715 पुरुष और 195 महिलाएं हैं। इनका चयन आइएएस, आइएफएस, आइपीएस समेत विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए किया गया है।

देश की पहली नर्स बनी आइएएस


india first nurse IAS

तिरुअनंतपुरम। मां-बाप अपने बच्चों के लिए कई सपने देखते हैं और समय के साथ उनके यह सपने बच्चों के सपने बन जाते हैं। केरल के एक छोटे से गांव के किसान की ख्वाहिश थी कि उसकी बेटी आइएएस बने। अपनी साम‌र्थ्य अनुसार उसे पढ़ाया-लिखाया और आज उसी बेटी ने यह सपना साकार कर दिखाया है। यह बेटी कोई और नहीं एनीज कनमणि जॉय हैं, जिन्होंने आइएएस की परीक्षा में 65वां स्थान प्राप्त किया है। वह देश की पहली नर्स हैं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की है।
यह पहला मौका नहीं है जबकि एनीज ने सिविल सेवा की परीक्षा पास की है। साल 2011 में उनकी 580वीं रैंक थी। उसी के तहत वह अभी भारतीय अकाउंट सेवा के तहत आफिसर ट्रेनिंग ले रही हैं। एनीज ने बताया कि बचपन से ही पिताजी ने आइएएस बनने का सपना सिखाया, लेकिन मैंने इसके लिए तैयारी इंटर्नशिप के बाद ही शुरू की। एनीज का कहना है कि लोग अक्सर सोचते हैं कि ग्रामीण पृष्ठभूमि का होने से मुश्किलें बढ़ जाती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं केरल की हूं जहां शिक्षा का खासा महत्व है। हालांकि एनीज का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन मेडिकल परीक्षा में अच्छी रैंक नहीं आने से उन्हें मजबूरी में बीएससी [नर्सिग] करना पड़ा। एनीज का कहना है हालांकि नर्सिग का पेशा कभी भी उनकी प्राथमिकता नहीं था, लेकिन सिविल सेवा की परीक्षा में इससे खासी मदद मिली। अपने काम में हमें तुरंत फैसले लेने पड़ते हैं, ऐसे में यह परीक्षा के लिहाज से बहुत मददगार साबित हुआ। एनीज बताती हैं कि सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने प्रतिदिन नौ घंटे की पढ़ाई की। इस दौरान उन्होंने दोस्तों से दूरी बनाकर रखी। सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया। उन्होंने बताया, 'परीक्षा से पहले सोचा कि किसी आइएएस नर्स से सलाह लेनी चाहिए, लेकिन मैं ऐसी किसी नर्स को नहीं ढूंढ़ पाई। हालाकि मुझे इस बारे में पता इम्तिहान पास कर लेने के बाद ही चला।'

योजना बनाकर करें तैयारी


अगर आपने आइबीपीएस परीक्षा पास कर चुके हैं, तो इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी एक सीट आंध्र बैंक में पक्की कर सकते हैं..
बैंक की आईबीपीएस परीक्षा में इस बार लगभग पांच लाख से अधिक स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड की वैलिडिटी एक वर्ष है। जाहिर है इनमें से सभी को नौकरी नहीं मिल सकती है। इसमें सफलता उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलती है, जो एक योजना बनाकर तैयारी करते हैं और अपनी कमियों को समय रहते दूर करते हैं। यदि आप भी यह परीक्षा पास कर चुके हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है, क्योंकि हाल ही में आंध्र बैंक ने क्लर्क पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई है।
आवश्यक योग्यता
क्लर्क पदों के लिए जनरल कैंडिडेट को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना जरूरी है। आरक्षण के दायरे में आनेवाले कैंडिडेंट को सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है। उम्र सीमा जनरल कैंडिडेट के लिए 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। कंप्यूटर नॉलेज जरूरी है और जिस रीजन से आवेदन कर रहे हैं, उस रीजन से संबंधित भाषा या लैंग्वेज का ज्ञान आवश्यक है।
सेलेक्शन प्रोसेड्योर
क्लर्क पदों के लिए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मेरिट लिस्ट आईबीपीएस में प्राप्त अंक और इंटरव्यू में मिले अंकों को जोडकर बनाई जाएगी। इसमें जिसका बेहतर परफॉमर्ेंस होगा, उसी का चयन किया जाएगा।
तैयारी के लिए टिप्स
विशेषज्ञों के अनुसार किसी भी परीक्षा में सफलता तभी मिल सकती है, जब आप उसे पाने के लिए दृढ संकल्पित होंगे। इंटरव्यू में मोडेरेटर पैनल आब्जर्व करता है कि कैंडिडेट इनीशिएटिव लेता है या नहीं, उसमें दिशा देने की कितनी क्षमता है? क्या वह आगे बढकर जिम्मेदारी लेता है? ग्रुप में लोगों से उसका कोआर्डिनेशन कैसा है? कैंडिडेट की सब्जेक्ट पर पकड कितनी है। इसके अलावा वह अपने खुद के विचार कैसे समाहित करता है। यह बहुत मायने रखता है कि आप एनालिटिकली कितने सक्षम हैं। आप आर्गुमेंट को कैसे इस्तेमाल करते हैं और आपके लॉजिक में कितना दम है।
बढाएं कम्युनिकेशन स्किल
यह बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें आपकी फ्लुएंसी, विचारों में स्पष्टता, प्रेजेंटेशन स्किल्स, लिसनिंग एबिलिटी, आपका दृष्टिकोण और बॉडी लैंग्वेज देखी जाती है। इंटरव्यू में आपका विचार भी देखा जाता है। इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि कहीं आप ओवर एग्रेसिव तो नहीं हैं। दूसरों पर बिना वजह हावी होने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं? जवाब शालीनता से दें। आप टू दी प्वाइंट उत्तर देंगे, तो सफलता के चांसेज बढ जाते हैं।
सहज रहें, सफल बनें
अभ्यर्थी को हमेशा शांत रहना चाहिए और इस तरह से बात करनी चाहिए जिससे इंटरव्यू लेने वाले लोगों पर अच्छा प्रभाव पडे। इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिन्हें नहीं कहना चाहिए। ये बातें इंटरव्यू लेने वाले लोगों के मन में आपके प्रति शंका पैदा कर सकती हैं या गलत संदेश दे सकती हैं। इसलिए इंटरव्यू देते समय कुछ बातों को नहीं कहने से हमेशा बचें। आज के समय में किसी कंपनी को केवल अच्छा काम ही नहीं चाहिए, बल्कि उसे अपने कर्मचारियों से अच्छे प्रोफेशनल व्यवहार की भी अपेक्षा होती है। इसलिए जब इंटरव्यू देने के लिए जाएं तो खुद को एक अच्छे और मंझे हुए प्रोफेशनल की तरह से कंपनी के लोगों के सामने पेश करें। इससे इंटरव्यू लेने वाली टीम के मन में आपकी अच्छी छवि बनेगी और उन्हें इस बात का अहसास होगा कि सामने वाला व्यक्ति इस पद के लिए अच्छा रहेगा। इंटरव्यू के दौरान अगर कोई प्रश्न आप समझ नहीं पा रहे हैं तो बेहतर होगा कि तुरंत इंटरव्यू लेने वाले से फिर से प्रश्न पूछने की गुजारिश विनम्रता पूर्वक करें। किसी सवाल का अप्रासंगिक उत्तर देने से यह कहीं बेहतर विकल्प है। अगर इस तरह की स्ट्रेटेजी अपनाकर इंटरव्यू की तैयारी करते हैं, तो यकीन मानिए कि सफलता आपके बेहद करीब खडी दिखाई देगी।
1. वर्ष 2012 में होने वाली आर्थिक जनगणना इस श्रृंखला की कौन सी जनगणना है ?
- छठवीं
2. भारत में प्रत्यक्ष करों की शीर्ष संस्था केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड है। देश में अप्रत्यक्ष करों की शीर्ष संस्था कौन सी है?
-सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एण्ड कस्टम्स
3. भारतीय बैंकों में गोल्डन हैण्डशेक (वी.आर.एस.) योजना शुरु करने की सिफारिश किस समिति ने की थी?
- नरसिंहन समिति - द्वितीय (1998)
4. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव का कार्यकाल केन्द्र सरकार ने बढाकर कितना कर दिया है?
- सितम्बर 2013 तक
5. 115वां संविधान संशोधन विधेयक किस विषय से सम्बन्धित है?
गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जीएसटी)
6. भारत में विदेशी मुद्रा भण्डार किसकी निगरानी में रखे जाते हैं?
- भारतीय रिजर्व बैंक
7. भुगतान संतुलन शब्द का प्रयोग किसके सम्बन्ध में किया जाता है?
- आयात तथा निर्यात
8. 1,000 करोड रुपए की निधि से आरंभ की गई राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा निधि समाज के किस समूह के लिए सहायक सिद्ध होगी?
- असंगठित क्षेत्र के कामगार
9. करेंसी एण्ड फाइनेंस नामक वार्षिक रिपोर्ट हर वर्ष कौन सा संगठन प्रकाशित करता है?
- भारतीय रिजर्व बैंक
.....अधिक प्रश्नों के लिए पढें जोश मंथली मैग्जीन